Site icon CSE ADS

Purpose day AI image kaise banaye | Bing AI Image Creator se रोमांटिक और 3D इमेजेस जाने पूरी डिटेल्स ?

Purpose day AI image kaise banaye-

Propose day AI image kaise banaye अब सोशल मीडिया पर Purpose day की AI Image बनाना बहुत ही ट्रेंड में चल रहा है और कई cricketers ने सोशल मीडिया पर ढेर सारे followers gain किए हैं यदि आप भी चाहते हैं कि आप और आपकी गर्लफ्रेंड का AI Image प्रपोज डे पर बनाया जाए तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए।

इस तरह के AI Image prompt से बनाए जाते हैं इसके लिए आपको Bing AI Image क्रिएटर की आवश्यकता होगी ।

इस प्लेटफार्म पर जाकर अब किसी भी तरह की आई इमेज को जनरेट करवा सकते हैं आपका स्वागत है, इस आर्टिकल में .. हम आज प्रपोज डे ai इमेज कैसे बनाएं के बारे में बात करेंगे जो इंस्टाग्राम और यूट्यूब और शॉट पर काफी दिनों से ट्रेडिंग है कैसे AI इमेज बनाने के लिए आपको BING AI IMAGE क्रिएटर की जरूरत होगी जिससे आप और आपके पार्टनर को किसी भी तरह का प्रपोज डे आई इमेज बनवा सकते हैं हम इस आर्टिकल में सभी प्रक्रिया को Step by step समझाएंगे और साथ में कुछ prompts शेयर किए हैं जिनसे आप बस नाम को बदलकर इमेज को जनरेट करवा सकते हैं इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Purpose Day Ai Image कैसे बनाए ?

आजकल के दिनों में आपके मन में भी यह सवाल रहता है कि प्रपोज डे AI IMAGE कैसे बनाएं इस आर्टिकल में हमने स्टेप बाय स्टेप Process को बताया है तो कृपया करके नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़िए और फॉलो कीजिए।

* सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर को खोलना है उसके बाद बीइंग ए इमेज क्रिएटर को सर्च करना है ।

* सबसे ऊपर एक Bing chat with & Gpt -4 नाम आएगा जिससे आपको इंस्टॉल कर लेनी है ।

*इंस्टॉल करके उस App को खोलना है उसके बाद आपको इस ऐप में अकाउंट बनानी है इसके लिए आपको सबसे ऊपर कोने में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक कर दे ।

*और उसके बाद साइन इन पर क्लिक करें आपसे माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट मांगेगा अगर आपके पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट है तो आप डायरेक्ट लोगिन कर सकते हैं अगर नहीं है तो क्रिएट वन पर क्लिक कीजिए ।

*क्रिएट वन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ईमेल आईडी को डाल देनी है उसके बाद सारी डिटेल्स मांगेगा साथ ही डिटेल्स को भर देना है

*एक बात का ध्यान रखें की ईमेल आईडी वेरीफिकेशन के बाद आपको एक पजल्स सॉल्व करने को मिलेगा इंस्ट्रक्शन के अनुसार उस पजल्स को सॉल्व कर दे अगर कोई परेशानी हो तो हेल्प में जाकर मदद ले सकते हैं।

* वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और फिर से आपको आपकी होम पेज पर जाना है।

* होम पेज पर जाने के बाद आपको create image with Ai के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपको prompt का बॉक्स मिलेगा जिसमें आपको कैसा इमेज बनवाना है उसे prompt को डालिए ।

थोड़ी देर Wait करने पर ही आपके सामने ढेर सारे आपके prompt के अनुसार ढेर सारे AI IMAGE जनरेट हो जाएंगे इमेज को आप अपने फोन या लैपटॉप में डायरेक्टली डाउनलोड कर सकते हैं।

Exit mobile version